धनबाद में अवैध बालू खनन पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, चार ट्रक जब्त

 

धनबाद जिले की उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार, जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक के नेतृत्व में बुधवार सुबह हीरापुर में औचक जांच अभियान चलाया गया, जिसमें अवैध बालू से लदे चार टाटा 407 ट्रक पकड़े गए।

अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान हीरापुर के विवेकानंद चौक, डीएस कॉलोनी, ज्ञान मुखर्जी रोड और प्रेम गली में चलाया गया। इस दौरान अवैध बालू लदे चार ट्रक, जिनके नंबर जेएच 10 बीएम 2326, जेएच 10 एटी 5872, जेएच 10 बीजे 7449 और जेएच 10 टी 8676 हैं, को जब्त किया गया। हर ट्रक में लगभग 100 घनफीट अवैध बालू लदा हुआ था।

जब्त किए गए वाहनों को धनबाद थाना को सुपुर्द कर दिया गया है, और ट्रक मालिकों, चालकों व उप-चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध खनन के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।