धनबाद : JMM नेता अमितेश सहाय के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी 

 

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा धनबाद में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अमितेश सहाय के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े मामले में की जा रही है। खबर लिखने तक यह छापेमारी जारी है। बताते चलें कि, प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज अहले सुबह अमितेश सहाय के ठिकानों पर दबिश दी। 

गौरतलब है कि, कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी कहे जाने वाले आर्किटेक्ट विनोद सिंह के 540 पन्नों के व्हाट्सप्प चैट को ईडी ने रिकवर किया था। चैट में कई अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की बातें सामने आयी थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि, ईडी इसी संदर्भ में छापेमारी कर रही है।