धनबाद : गैंग्स ऑफ़ वासेपुर की पुरानी कहानी फिर चर्चा में, बाबला खान को सरेआम मारी गोली 

 

धनबाद के नया बाजार इलाके में सोमवार को 60 वर्षीय बाबला खान पर बाइक सवार अपराधियों ने सरेआम गोली चला दी। यह घटना उनके मोहल्ले के क्लिनिक लैब के सामने हुई, जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। इस हमले ने एक बार फिर से वासेपुर गैंग्स की पुरानी दुश्मनी को ताजा कर दिया है।

फहीम खान और बाबला खान के बीच बढ़ी दुश्मनी
बाबला खान का नाम उस समय सुर्खियों में आया था, जब फहीम खान के पिता शफीक खान की हत्या हुई थी। इसी घटना के बाद से फहीम और बाबला के बीच रिश्ते खराब हो गए थे। गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल बाबला को पहले पाटलिपुत्र नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां से उसकी हालत देखते हुए एसजेएएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उसके सिर में गोली फंसी हुई है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने बरामद किए दो खोखे, सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी
घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखे बरामद किए हैं और अपराधियों की तलाश में जुट गई है। बैंकमोड़ थाने की पुलिस घटना स्थल से सुभाष चौक तक लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। घटना के बाद इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है।