धनबाद : IIT-ISM दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां तेज, सचिव और आईजी ने लिया जायजा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 1 अगस्त को झारखंड दौरे और आईआईटी-आईएसएम धनबाद के 45वें दीक्षांत समारोह में शिरकत को लेकर जिला प्रशासन और संस्थान दोनों स्तरों पर तैयारियां चरम पर हैं। दीक्षांत समारोह को भव्य रूप देने के लिए आईएसएम प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह जुट गया है।
बुधवार देर शाम वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, झारखंड पुलिस अकादमी रांची के निदेशक एवं आईजी अखिलेश कुमार झा धनबाद पहुंचे और सुरक्षा व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात रंजन और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के रूट का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण का दायरा एयरपोर्ट, धैया, बरटांड़, सिटी सेंटर चौक, लुबी सर्कुलर रोड, धनबाद सदर सीएचसी, रणधीर वर्मा चौक, जिला परिषद रोड, पुलिस लाइन से होता हुआ आईआईटी-आईएसएम तक फैला रहा।
आईआईटी-आईएसएम कैंपस में राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल, प्रेसिडेंशियल सुइट, राज्यपाल व मुख्यमंत्री समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था, मंच, ग्रीन रूम, सेफ हाउस और वीआईपी पार्किंग की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की गई। राष्ट्रपति के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार हर बिंदु पर गहन अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान सचिव और आईजी ने उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को समयबद्ध रूप से सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। समारोह की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन लगातार बैठकों के जरिए सभी विभागों के साथ समन्वय बनाए हुए है। वहीं, धनबाद एयरपोर्ट पर भी तैयारियों की समीक्षा की गई।
गौरतलब है कि इस बार आईआईटी-आईएसएम का 45वां दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहा है, जिसमें राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी। हालांकि राष्ट्रपति भवन की ओर से अंतिम मिनट-टू-मिनट शेड्यूल अभी नहीं आया है, लेकिन उनके एक घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर रुकने की संभावना है। इस दौरान राष्ट्रपति का भाषण, मेडल व पुरस्कार वितरण समेत कई अहम कार्यक्रम संपन्न होंगे। आयोजन आईएसएम के लोअर ग्राउंड में किया जाएगा।