धनबाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी को मिला बोकारो जिले का अतिरिक्त प्रभार, ये है वजह 

 

बोकारो जिले के पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश वर्तमान में मुंबई में इलाज करा रहे हैं। उनकी लंबी छुट्टी के कारण दैनिक कार्यों में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए धनबाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी को बोकारो जिले का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अब कपिल चौधरी बोकारो जिले से संबंधित सभी दैनिक कार्यों का संचालन करेंगे। इस संबंध में डीआईजी ने आवश्यक पत्राचार कर पुलिस मुख्यालय को भी सूचित कर दिया है।

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, पूज्य प्रकाश ने पहले से स्वीकृत अवकाश को रद्द कर दिया है और 15 दिनों का उपार्जित अवकाश मांगने के लिए अनुरोध किया है। एसपी के लंबे समय तक अवकाश पर रहने के कारण पुलिस अधीक्षक स्तर के कार्यों के निष्पादन में कठिनाई उत्पन्न हो रही थी। इस स्थिति के चलते धनबाद ग्रामीण एसपी को बोकारो एसपी का प्रभार सौंपा गया है, ताकि पुलिस प्रशासन में किसी प्रकार की बाधा न आए।