धनबाद में BCCL की आउटसोर्सिंग कंपनी के VP गोपाल रेड्डी कांड में ड्राइवर संजय की जमानत अर्जी खारिज
Jharkhand Desk: झारखंड में धनबाद के मुनीडीह क्षेत्र में संचालित इंदू आउटसोर्सिंग कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट गोपाल रेड्डी पर 28 सितंबर को अपराधियों ने गोलीबारी की थी. इस घटना में गोपाल रेड्डी को जांघ में गोली लगी थी और उन्हें इलाज के लिए असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया थी. वहीं अब इस मामले पर हुई फायरिंग मामले में उनके चालक जेल में बंद संजय कुमार राय की जमानत अर्जी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला की अदालत ने खारिज कर दी.
बचाव पक्ष के अधिवक्ता कुमार कृष्णा ने अदालत को बताया कि पुलिस ने संजय को 27 सितंबर 2025 को गिरफ्तार किया और 29 सितंबर को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस पर अदालत ने पुटकी (मुनीडीह ) पुलिस से जवाब मांगा है. ज्ञात हो कि 27.9.2025 को सुबह सी गोपाल रेड्डी मंदिर में पूजा कर बाहर निकले तो अज्ञात बाइक सवार ने उनपर फायरिंग कर दी थी. इसमें वह जख्मी हो गये थे. कंपनी के सुरेश बाबू राव अन्मुलवार के आवेदन पर पुटकी (मुनीडीह) थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.