विधानसभा सत्र के दौरान माननीय न कहने पर तिलमिलाए विधायक प्रदीप यादव, मंत्री इरफान अंसारी से जमकर हुई बहस...
Jharkhand Assembly Session: उन्होंने विपक्ष से कहा कि 'जब ये घटनाएं हुईं तो हमलोग वहां गए, सबकुछ पता किया. हमलोगों ने इस पर काफी गहराई से ध्यान दिया. ऐसे मत कीजिए, थोड़ा सपोर्ट कीजिए. हमने वहां कैम्प तक लगाया और बच्चों की जान बचाई.'
Dec 9, 2025, 14:32 IST
Jharkhand Assembly Session: झारखंड सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 7,721.25 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सोमवार को विधानसभा में पेश किया. राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने चालू वित्त वर्ष के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया. इस अनुपूरक बजट में सबसे अधिक 2,082.25 करोड़ रुपये की राशि महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग को देने का प्रस्ताव है. इसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग को 1,324.82 करोड़ रुपये और स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग को 729.75 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसी बजट पर आज चर्चा हो रही है.
माननीय क्यों नहीं कहा- प्रदीप यादव विधायक
थैलीसीमिया और ब्लड ट्रांसफ्यूजन पर बातचीत के दौरान मंत्री इरफान अंसारी और विधायक प्रदीप के बीच जमकर बहस हो गई. इस दौरान इरफान अंसारी ने कहा कि जब देखिए तब खड़े हो जाते हैं. इसको लेकर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि हम भी इस सदन के सदस्य हैं, मंत्री जी को हमें माननीय कह कर कर संबोधित करना चाहिए. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सदन में जमकर बहस हुई.
चाईबासा में गलत ब्लड ट्रांसफ्यूजन के चलते बच्चों के HIV पॉजिटिव होने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सरकार की तरफ से जवाब दिया. उन्होंने विपक्ष से कहा कि 'जब ये घटनाएं हुईं तो हमलोग वहां गए, सबकुछ पता किया. हमलोगों ने इस पर काफी गहराई से ध्यान दिया. ऐसे मत कीजिए, थोड़ा सपोर्ट कीजिए. हमने वहां कैम्प तक लगाया और बच्चों की जान बचाई.'