चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान सीएम सोएं ने किनके लिए कहा- वो मुझसे मिलने आते थे और कहते थे कि घाटशिला को मुझे बेहतर घाटशिला बनाना है. इसके लिए आपका साथ जरूरी है
Jharkhand Desk: घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में राजनीतिक माहौल पूरी तरह गर्मा गया है. जेएमएम और भाजपा अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि जेएमएम को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं है इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को मैदान में उतरना पड़ा है. घाटशिला उपचुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार तेज हो गया है.
इसी क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत कुईलीसुता गांव के मार्शल मैदान में झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. चुनावी सभा में मुख्य रूप से सिंहभूम सांसद जोबा मांझी समेत विधायक और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमेशा से ही विपक्ष के लोग दलित, आदिवासी को दबाने का काम करते रहे हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उन पर भी गलत आरोप लगाकर जेल में बंद कर दिया था, इसके बाद हमने चाचा चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया लेकिन आज वे झारखंड मुक्ति मोर्चा से हटकर बीजेपी में चले गए. सीएम ने कहा कि किसी के जाने से झारखंड मुक्ति मोर्चा को कोई फर्क नहीं पड़ता है.
मुख्यमंत्री ने घाटशिला की जनता से कहा कि स्वर्गीय रामदास सोरेन घाटशिला विधानसभा के लोगों के लिए हमेशा बेहतर सोच रखते थे, चाहे वह रोजगार का क्षेत्र हो या शिक्षा का क्षेत्र या फिर स्वास्थ्य का क्षेत्र, वे सभी मुद्दों को लेकर मुझसे मिलने आते थे और कहते थे कि घाटशिला को मुझे बेहतर घाटशिला बनाना है. इसके लिए आपका साथ जरूरी है, इसीलिए मैंने उन्हें कहा कि मैं आपको ट्राइबल यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग कॉलेज देता हूं.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ट्राइबल यूनिवर्सिटी घाटशिला प्रखंड में ही बनेगी और इंजीनियरिंग कॉलेज मुसाबनी प्रखंड में, यहां के बच्चे भी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. सीएम ने रामदास सोरेन को लेकर कहा कि उनका समय से पहले जाना हम सभी के लिए पीड़ादायक रहा है. हमें विश्वास है घाटशिला की जनता स्वर्गीय रामदास सोरेन के बेहतर कार्य के लिए अब उनके बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को भारी मतों से विजय बनाएगी.
वहीं मंत्री दीपक बिरुआ ने अपने संबोधन में कहा कि घाटशिला विधायक एवं पूर्व मंत्री रामदास सोरेन ने यहां के लोगों को रोजगार दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था, उनके ही प्रयासों से आज हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कंपनी की सुविधा के लिए माइंस और केंद्रीय माइंस खुला और हजारों लोगों को रोजगार भी मिला है और राखा और सिद्धेश्वर चापड़ी माइंस भी खुलने की कगार पर है.
मंत्री दीपक बिरुआ ने जनता से कहा कि पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के प्रयास से ही इन सभी माइंस को 20-20 साल का लीज दिया है. इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्होंने बेहतर काम किया है. उन्होंने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में ट्राइबल यूनिवर्सिटी खोलने का भी काम किया है लेकिन उनके असमय निधन के कारण उनका सपना अभी पूरा नहीं हो पाया है. मंत्री दीपक बिरुआ ने घाटशिला की जनता से आह्वान किया कि स्वर्गीय रामदास सोरेन के बेटे को आपका बहुमत वोट देकर उनको विजयी बनाएं.