जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के ठिकानों पर ईडी की दबिश, एक करोड़ कैश और 100 कारतूस बरामद

 

रांची में जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। इस छापेमारी में एक करोड़ रुपये नकद और 100 कारतूस बरामद किए गए हैं। ईडी ने कमलेश के कांके रोड स्थित एस्टर ग्रीन अपार्टमेंट सहित उसके अन्य ठिकानों पर भी रेड डाली। जांच एजेंसी को इस रेड में कई महत्वपूर्ण सुराग भी हाथ लगे हैं।

अहम दस्तावेजों की जब्ती
जांच एजेंसी ने अपने साथ कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं। यह छापेमारी हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले के मामले में की गई है। ईडी ने कमलेश कुमार को पूछताछ के लिए समन भी भेजा था। कमलेश पर जुमार नदी की प्रतिबंधित श्रेणी की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करने का आरोप है।

मनी लॉन्ड्रिंग की जांच
कमलेश पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। आरोप है कि उसने करोड़ों की कीमत वाली जमीन को हासिल करने के लिए जाली दस्तावेज बनाए। पिछले 10 सालों में कमलेश ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। ईडी ने जमीन घोटाले के मामले में कमलेश के खिलाफ महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठा किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, कमलेश को कई बड़े अधिकारियों का समर्थन प्राप्त है, जिसमें कई पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।

पूर्व में भी आरोपों का सामना
यह पहली बार नहीं है जब कमलेश जांच एजेंसियों की नजर में आया है। अक्टूबर 2021 में भी पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की थी। चामा नगड़ी में एक आदिवासी जमीन पर जबरन जेसीबी लेकर पहुंचने के मामले में पुलिस ने उस पर कार्रवाई की थी। कमलेश पर कांके स्थित लॉ कॉलेज से सटे रिंग रोड के किनारे करीब 25 एकड़ गैर मजरुआ जमीन पर रिवर व्यू प्रोजेक्ट बनाने का भी आरोप है। फर्जी दस्तावेजों के सहारे लॉ कॉलेज और जुमार नदी की 20.59 एकड़ जमीन हड़पने का भी आरोप है।