विष्णु अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी की दबिश, पिछले हफ्ते वित्तमंत्री के साथ तस्वीर आई थी सामने
May 15, 2024, 16:08 IST
जमीन घोटाला के आरोपी और न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दबिश दी है। साथ ही ईडी की टीम न्यूकिलस मॉल पहुंच कर सर्वे कर रही है।
बताते चलें कि, पिछले हफ्ते एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के साथ विष्णु अग्रवाल की तस्वीरें सामने आई थी और इस मुलाकात पर कई सवाल भी खड़े हुए थे। विष्णु अग्रवाल को ईडी जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार कर चुकी है, फिलहाल वो इस मामले में जमानत पर है। विदित हो ईडी केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधीन काम करती है इसलिए केंद्रीय वित्तमंत्री के साथ विष्णु अग्रवाल की तस्वीर सामने आने पर खूब बयानबाजी हुई थी।