धनबाद में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अनुबंधकर्मी प्रमोद सिंह की संपत्ति जब्त

 

एनआरएचएम घोटाले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनबाद में बड़ी कार्रवाई की है। 2016 के इस घोटाले के मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह पर शिकंजा कसते हुए ईडी ने उनके सहयोगी नगर स्थित आवास पर छापेमारी की और उसे सील कर दिया। प्रमोद सिंह और उनके परिजनों की 1.63 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। हालांकि, यह जब्ती अस्थाई बताई जा रही है।

प्रमोद सिंह, जो झरिया के जोड़ापोखर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर ब्लॉक अकाउंटेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था, पर एनआरएचएम के 9.39 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 8 जून 2016 को इस मामले की एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। आरोप है कि प्रमोद सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग कर सरकारी फंड को अपने और परिजनों के खातों में गलत तरीके से ट्रांसफर किया।

इससे पहले भी ईडी प्रमोद सिंह के धनबाद स्थित दो ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। एनएचएम घोटाले में कई जिलों से भ्रष्टाचार की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि गंभीर जांच के बाद और भी घोटाले उजागर हो सकते हैं। हाल ही में कोडरमा और रामगढ़ में भी इसी तरह की गड़बड़ियों का मामला सामने आया है, जहां सरकारी दस्तावेजों में मनमाने तरीके से हेरफेर किया गया।