लोहरदगा में गजराज का आतंक, हाथियों का झुंड रांची-लोहरदगा एनएच के समीप पहुंचा

 

लोहरदगा जिले में पिछले एक माह से हाथियों का उत्पात बढ़ रहा है। लातेहार के चंदवा, कुडू, कैरो और भंडरा प्रखंड के क्षेत्रों में हाथियों का झुंड लगातार भटक रहा है। इन हाथियों ने अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक घरों को नुकसान पहुंचाया है और अनाज की खेती भी बर्बाद कर दी है। इसके कारण ग्रामीण समुदाय की नींद उड़ गई है।

हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में भय और व्यथा बढ़ी हुई है। ये हाथियाँ रातभर मशाल लेकर इलाके में घूमने के कारण ग्रामीण लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। उन्हें अपने जीवन और माल की सुरक्षा का डर सता रहा है। ग्रामीण समुदाय ने वन विभाग और सरकार से इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि हाथियों के हमले से किसी को नुकसान न हो।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों का झुंड अब भंडरा प्रखंड के कचमच्ची के पास पहुंच चुका है। यहां से एनएच 143 ए गुजरती है, जो लोहरदगा जिले को रांची जिले से जोड़ती है। इस सड़क पर रोज हजारों वाहन चलते हैं, इसलिए अगर हाथियों का झुंड इस रास्ते पर आ जाए, तो खतरा बढ़ सकता है।

ग्रामीणों को हाथियों के आने से बहुत अधिक भय हो रहा है। एक ओर हाथियों का झुंड इलाके में घूम रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण लोग इन्हें खदड़ाने से बचने के लिए दौड़ रहे हैं। यदि इस स्थिति में कोई समाधान नहीं निकाला गया, तो हाथियों का झुंड किसी बड़ी घटना का कारण बन सकता है। इस परिस्थिति में वन विभाग ने ग्रामीणों से हाथियों से दूर रहने की अपील की है और उन्हें समझाया है कि वे हाथियों के संपर्क में न आयें।