महागठबंधन के विधायकों की बैठक पर सबकी निगाहें, CM हेमंत करेंगे अध्यक्षता, सत्ता उलटफेर की चर्चा के जवाब का इंतजार
Jharkhand Desk: ठंड के मौसम में झारखंड की राजनीति गरम है। कल यानी बुधवार की शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 5 दिन दिल्ली में रहने के बाद झारखंड वापस लौटे हैं. आज गुरुवार शाम 4:30 बजे ATI भवन में महागठबंधन विधायकों की बैठक बुलाई गई है, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. वहीं भाजपा विधायक दल की बैठक 7 दिसंबर को है.
हालांकि झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर महागठबंधन की बैठक तो पहले से निर्धारित थी. इसमें इस बात की चर्चा होगी कि सदन में सरकार को कैसे डिफेंड किया जाए. इसके आलावा झारखंड में हो रही चर्चाओं को लेकर भी चर्चा हो सकती है. चर्चा तब से हो रही है जब से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली गए थे. राज्य में सत्ता उलटफेर की चर्चा है. इसे लेकर कई सवाल हैं. कल जब सीएम दिल्ली से लौटे तब सबको इंतजार था कि वह इस बारे में कुछ बयान देंगे. लेकिन अब तक उन्होंने इस चर्चा को लेकर कुछ नहीं कहा.
आज शाम की बैठक में इस बात की चर्चा होनी संभव मानी जा रही है. हालांकि मुख्यमंत्री कई बार कह चुके हैं कि जैसे ही वह दिल्ली जाते हैं, विपक्ष सत्ता परिवर्तन की चर्चा शुरू कर देता है, जबकि ऐसा कुछ नहीं होता. अब कल से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, ऐसे में सबकी निगाहें इस पर रहेंगी कि मुख्यमंत्री सदन में इन चर्चाओं पर क्या बयान देते हैं.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से झारखंड के राजनीतिक गलियारों में सत्ता परिवर्तन को लेकर चर्चाएँ तेज हैं, जिससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. इस बीच भाजपा, कांग्रेस और झामुमो की ओर से सोशल मीडिया पर कई संकेतपूर्ण टिप्पणियाँ की गई हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने ट्वीट कर लिखा, “खड़वास के पहले झारखंड में महुआ मस्ती हो रही है, मध ठंड में कांग्रेस को गर्मी लग रही है.” इसके बाद राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं.
कांग्रेस के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने भी ट्वीट किया और कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात हुई है और यह स्पष्ट है कि झारखंड में INDIA गठबंधन पूरी तरह मजबूत और एकजुट है. उन्होंने राइट-विंग ट्रोल नेटवर्क द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों को निराशा का परिणाम बताया. इसी बीच झामुमो के बड़े नेताओं ने भी “झारखंड झुकेगा नहीं” लिखकर ट्वीट किया, जिससे और तरह-तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गईं.