पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ने टेंडर कमीशन मामले में कोर्ट से जमानत की लगायी गुहार 

 

पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ने टेंडर कमीशन मामले में विशेष पीएमएलए कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है। उन्होंने अपनी याचिका में कोर्ट से राहत की मांग की है। 15 मई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले ईडी ने उन्हें समन जारी कर अपने दफ्तर बुलाया था।

इससे पहले 4 जुलाई को ईडी ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, उनके आप्त सचिव संजीव लाल, और जहांगीर आलम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इस मामले में अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ईडी ने 3000 करोड़ के प्रोसीड ऑफ क्राइम के तहत कार्रवाई की है और जांच में 35 करोड़ से अधिक नगद बरामद हुआ है। पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने से 32.20 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे।