अमर शहीदों के परिजनों ने की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात, श्राद्ध कर्म के लिए सहायता राशि देने का किया अनुरोध
झारखंड के अमर शहीदों के परिजनों ने लाल प्रवीर नाथ शाहदेव के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन को जगन्नाथ स्वामी का फूल प्रसाद और माता सुभद्रा को अर्पित सिंदूर व चूड़ियां भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
स्वर्गीय मंगल मुंडा के श्राद्ध कर्म के लिए सहायता का अनुरोध
प्रतिनिधिमंडल ने अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा के वंशज स्वर्गीय मंगल मुंडा के श्राद्ध कर्म के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की। इसके तहत उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि स्वर्गीय मंगल मुंडा के पिता सुखराम मुंडा को झारखंड सेनानी कोष से यह राशि प्रदान की जाए।
मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आश्वासन दिया कि झारखंड सरकार शहीद परिवारों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। इस मुलाकात से शहीदों के परिजनों को सरकार की ओर से सकारात्मक सहयोग का संदेश मिला है।