शिकारीपाड़ा बॉर्डर पर फ्लाइंग स्क्वायड की बड़ी कार्रवाई, 1.80 लाख रुपये जब्त

 

चुनाव आयोग द्वारा स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वायड (एफसी) की टीम ने शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित लोढ़ीपहाड़ी चेक पोस्ट पर एक व्यक्ति के पास से 1.80 लाख रुपये बरामद किए हैं। यह कार्रवाई आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य विधानसभा चुनावों में धनबल के प्रयोग को रोकना है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने हाल ही में बताया था कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अधिकारियों की विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो विभिन्न विभागों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों, विशेषकर बॉर्डर पोस्ट पर गहन जांच और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बुधवार को यह बड़ी जब्ती की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब्त की गई राशि एक पत्थर व्यापारी से संबंधित बताई जा रही है। शिकारीपाड़ा थाने के प्रभारी हरि प्रसाद ने जानकारी दी कि एफसी टीम मामले की गहन जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह रकम किसकी है और इसका उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जा रहा था।

गौरतलब है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों के तहत यदि कोई व्यक्ति 50 हजार रुपये या उससे अधिक नकदी लेकर यात्रा कर रहा है, तो उसे यह प्रमाणित करना होगा कि यह राशि कहां से प्राप्त हुई है। यदि संतोषजनक जानकारी नहीं दी जाती है या उससे जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाते हैं, तो टीम के पास नकदी जब्त करने का अधिकार है।