सुबह कोहरा, दोपहर धूप और शाम गुलाबी ठंड...IMD का Alert झारखंड में होगी इस बार कड़ाके की ठंड...

Jharkhand Desk: रांची मौसम विभाग ने सुबह यात्रा पर निकलने वालों को अलर्ट जारी किया है कि सुबह वाकिंग करते वक्त गर्म कपड़े जरूर पहनें. क्योंकि सुबह के समय ठंड अधिक रहती है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है.
 
Jharkhand Desk: बिहार सहित झारखंड में मौसम ने तेजी से करवट लिया है. सुबह कोहरा, दोपहर तेज धूप और शाम के वक्त हल्की हल्की ठंड. देखा जाए तो मौसम का ये रुख सामान्य है. अमूमन नवंबर शुरू होते ही लोगों को गर्मी से राहत मिलती है और लोगों को भी इस महीने का काफी इंतजार होता. क्योंकि ये वो महीना है जब गर्मी अलविदा लेती है और हल्की हल्की गुलाबी ठंड लोगों को सुकून और तृष्टि का एहसास कराती है.
इधर, झारखंड के खूंटी, लोहरदगा, रांची में पिछले 24 घंटे में रात के समय अच्छी खासी ठंड देखने को मिल रही है. यहां पर न्यूनतम तापमान 12-13 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं, आने वाले 2-3 दिनों में यह तापमान 9 से 10 डिग्री तक जा सकता है. यानी इस बार नवंबर के दूसरे हफ्ते में ही अच्छी कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी.
रांची मौसम विभाग की मानें, तो झारखंड में अब बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं, हवाओं का रुख उत्तर दिशा की ओर हो चुका है, जिसकी वजह से ठंड बढ़ने वाली है. हवा का उत्तरी तरफ का रूख करना ठंड बढ़ने का संकेत होता है. ऐसे में रांची मौसम विभाग का कहना है कि 15 नवंबर तक झारखंड में पूरी तरह से ठंड पडने लगेगी. जहां दिन के समय तेज धूप, सुबह के समय घना कोहरा और रात के समय कडाके की ठंड महसूस होगी.
प्रमुख शहरों का तापमान और AQI ये आंकड़ा बुधवार का है
झारखंड में खासतौर पर खूंटी, लोहरदगा, डालटेनगंज, रांची व लातेहार इन जिलों के लोगों को खास सतर्क रहना होगा. क्योंकि यहां का न्यूनतम तापमान अगले 24 घंटे में और 2 डिग्री गिरने की संभावना है. ऐसे में शाम के वक्त गर्म कपड़े का सेवन जरूर करें और ठंडी हवाओं को हल्के में ना लें.
अगर आज के मौसम के बारे में बात की जाए, तो आज सुबह 7:00 बजे तक अच्छा खासा कोहरा देखने को मिल सकता है. रांची मौसम विभाग ने सुबह यात्रा पर निकलने वालों को अलर्ट जारी किया है कि सुबह वाकिंग करते वक्त गर्म कपड़े जरूर पहनें. क्योंकि सुबह के समय ठंड अधिक रहती है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है.