गढ़वा : पांच हज़ार रुपये घूस लेते धराये प्रधानाध्यपक, मध्याह्न भोजन की राशि निकासी के लिये की थी रिश्वत की मांग 

 

गढ़वा जिले के नगर उंटारी स्थित एक सरकारी विद्यालय में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। यहां रा.म.वि. नगर उंटारी के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा को 5,000 रुपये रिश्वत लेते हुए पलामू एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आवेदन दिया था कि वह विद्यालय प्रबंधन समिति का अध्यक्ष है। शिकायत में आरोप था कि सितंबर माह के मध्याह्न भोजन की राशि की निकासी के लिए प्रधानाध्यापक ने 5,000 रुपये की घूस मांगी थी। नियम के अनुसार, हर माह की 31 तारीख या 1 तारीख तक राशि निकासी कर ली जानी चाहिए थी, लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी निकासी नहीं हो पाई थी। प्रधानाध्यापक ने राशि जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की, जिसके बाद एसीबी ने यह कार्रवाई की। वहीं अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में सख्त कदम उठाए जाएंगे और भ्रष्टाचार से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।