गढ़वा : धर्मांतरण के आरोप में तीन लोग हिरासत में, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई

 

झारखंड के गढ़वा जिले के सोनेहारा गांव में धर्मांतरण का मामला सामने आया है, जहां आधा दर्जन महिलाओं के साथ तीन लोग ईसाई प्रार्थना करवा रहे थे। ग्रामीणों ने इन्हें देखकर आरोप लगाया कि ये लोग पिछले एक साल से गांव में धर्म परिवर्तन का प्रयास कर रहे हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने तीनों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

दरअसल रविवार को दोपहर करीब एक बजे गढ़वा जिले के सोनेहारा गांव के जोरीदामर टोले में पलामू के पड़वा मोड़ निवासी विकास मेहरा, सोनेहारा के चंद्रदेव राम और मोहन राम, महिलाओं के साथ ईसाई धर्म से जुड़ी प्रार्थना करवा रहे थे। उसी दौरान गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे और तीनों को धर दबोचा। ग्रामीणों ने पिटाई करने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद डंडई थाना के एएसआई दिनेश मुंडा तीनों को हिरासत में ले गए।

आरोप और पुलिस की कार्रवाई
ग्रामीणों का आरोप है कि ये लोग बीमारियों का हवाला देकर भोले-भाले लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण करा रहे हैं। उनका कहना है कि विकास मेहरा इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड है, जो एक साल से गांव में इस तरह की गतिविधियों में लिप्त है। वहीं, आरोपियों का दावा है कि धर्म परिवर्तन करने के बाद कई लोगों की बीमारियां ठीक हो गई हैं, इसलिए लोग इस धर्म को अपना रहे हैं। डंडई थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि धर्मांतरण के आरोप में तीनों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।