Ghatshila By-Election 2025: “निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी...साथ ही इस बार EVM पर महत्वपूर्ण बदलाव किए गए
Jharkhand Desk: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 को लेकर शनिवार को घाटशिला अनुमंडल सभागार में वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस उपचुनाव में घाटशिला का हर मतदान केंद्र मॉडल बूथ के रूप में कार्य करेगा. सभी बूथों पर बिजली, पानी, रैंप, व्हीलचेयर जैसी एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि मतदाताओं को किसी तरह की असुविधा न हो.
सीईओ रवि कुमार का निर्देश- जीरो एरर के साथ करें काम
झारखंड के सीईओ रवि कुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्य में जीरो एरर के साथ काम किया जाए. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक कार्य के लिए निर्धारित मॉड्यूल और एसओपी का पालन करें. उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि “निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस उपचुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और दिव्यांग मतदाता यदि चाहें तो सक्षम ऐप या बीएलओ के माध्यम से घर से मतदान कर सकते हैं. वहीं, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो मतदान केंद्र पर आना चाहते हैं, उनके लिए वाहन, वोलेंटियर, व्हीलचेयर और रैंप की व्यवस्था की जाए.
उन्होंने बताया कि इस बार ईवीएम पर महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. अब उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीर, उनका नाम और क्रम संख्या बड़े अक्षरों में लिखे हुए होंगे, जिससे मतदाताओं को पहचानने में आसानी होगी. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी इस कार्य को आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप पूरा करें.
रवि कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर विशेष निगरानी रखी जाए. इसके लिए संबंधित प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें “क्या करें और क्या न करें” की जानकारी दी जाए. उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाना है। जिन बूथों पर पहले कम मतदान हुआ है, वहां विशेष अभियान चलाकर मतदाताओं को प्रेरित करें.
लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा के दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीमावर्ती क्षेत्रों, चेकपोस्टों और संवेदनशील इलाकों पर चौकसी बढ़ाई जाए. अवैध शराब, नशीले पदार्थ, संदिग्ध धन या अपराध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई करें. बैठक में आईजी ऑपरेशन झारखंड माइकल राज, जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, डीआईजी धनंजय कुमार, डीआईजी पुलिस मुख्यालय अश्विन कुमार, डीआईजी कोल्हान अनुरंजन किस्पोट्टा, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम पीयूष पांडेय, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, देवदास दत्ता सहित विभिन्न कोषांगों के अधिकारी, ईआरओ, एईआरओ, उप निर्वाचन आपदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे.