गिरिडीह : वसूली मामले में पीरटांड थाना प्रभारी लाइन हाजिर, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें क्या है मामला 

 

गिरिडीह के पीरटांड थाना प्रभारी पर लगे वसूली के आरोपों के बाद उन पर कार्रवाई की गई है। ग्रामीणों की शिकायत पर एसपी डॉ. बिमल कुमार ने थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। आरोप था कि थाना प्रभारी और उनकी टीम ग्रामीणों को धमकाकर उनसे 1 लाख 15 हजार रुपये की वसूली कर रहे थे।

वसूली के मामले में पीरटांड के सब-इंस्पेक्टर गौतम कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है, और उनकी जगह दीपेश कुमार को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही सहायक अवर निरीक्षक कुशल सिंह मुंडा, हवलदार शिवनंदन सिंह, आरक्षी संदीप कुमार, पंकज कुमार, प्रदीप मंडल और कैलाश प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया है।

ग्रामीणों की शिकायत पर हुई जांच
मामले की जांच के लिए एसपी ने डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार को जिम्मा सौंपा था। जांच में पाया गया कि आरोप सही थे। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर जब्त करने के बाद उन्हें धमकाया गया और नक्सली मामलों में फंसाने की धमकी देकर रकम वसूली गई।