गोईलकेरा : सावन की तीसरी सोमवारी पर महादेवशाल धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, एक लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

 

झारखंड के प्रसिद्ध महादेवशाल धाम, जिसे राज्य का दूसरा बाबा धाम भी कहा जाता है, में सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। शनिवार और रविवार से ही दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचने लगे थे। सोमवार को सभी ने लंबी कतारों में खड़े होकर भोलेनाथ को जल अर्पित किया और सुख-शांति की प्रार्थना की। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इस अवसर पर एक लाख से भी अधिक भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।

रेलवे ओवरब्रिज तक लगी रही श्रद्धालुओं की लंबी कतार
चक्रधरपुर, मनोहरपुर, आनंदपुर, सोनुवा, गोइलकेरा, कराईकेला, चाईबासा सहित कोल्हान प्रमंडल के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ से भी भारी संख्या में श्रद्धालु महादेवशाल धाम पहुंचे। भीड़ का आलम यह था कि मंदिर के बाहर लगाई गई कतारें रेलवे ओवरब्रिज तक पहुंच गईं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग कतारों की व्यवस्था की गई थी। मंदिर को इस विशेष अवसर पर फूलों और रंग-बिरंगी रोशनियों से अत्यंत भव्य तरीके से सजाया गया था।

शिव भजनों पर झूमे भक्त, सेवा शिविरों से मिला सहयोग
रविवार की रात को चक्रधरपुर की प्रीत सेवा संघ द्वारा मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शिव भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। सोमवारी की तैयारी को देखते हुए चक्रधरपुर से गोइलकेरा तक कई सामाजिक संगठनों द्वारा सेवा शिविर लगाए गए थे। इन शिविरों में भक्तों के लिए जलपान, भोजन, दवाइयों और विश्राम की समुचित व्यवस्था की गई थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।