युवाओं के लिए CRPF में नौकरी का सुनहरा मौका, इस दिन से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया 

 
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिये केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कांस्टेबल पद पर भर्ती का सुनहरा अवसर है। रांची के धुर्वा में स्थित सैंबो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप केंद्र में 18 से 23 नवंबर के बीच भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए ग्रुप केंद्र के डीआईजी पी. कुजूर ने बताया कि सीआरपीएफ में भर्ती के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नौकरी के नाम पर पैसे की मांग करता है तो इसकी सूचना नजदीकी थाना या ग्रुप केंद्र के अधिकारियों को दी जा सकती है। ऐसे मामलों में दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।