रांचीवासियों के लिये ख़ुशख़बरी, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की हड़ताल ख़त्म 

 
राजधानी रांची में पिछले दो दिनों से चल रही ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की हड़ताल आज ख़त्म हो गयी। दरअसल परिवहन सचिव नगर आयुक्त के साथ वार्ता होने के बाद ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने हड़ताल समाप्त किया गया है। बताते चलें कि राजधानी के 20 किलोमीटर की परिधि में ऑटो चलाने के नियम में बदलाव के विरोध में 27 अगस्त से ऑटो और ई-रिक्शा चालक हड़ताल पर चले गये थे।