लग्ज़री गाड़ी नहीं मिलने पर राज्यपाल के बेटे ने अधिकारी से की मारपीट
ओडिशा के गवर्नर रघुबर दास के बेटे ललित कुमार पर राजभवन के एक अधिकारी बैकुंठ प्रधान के साथ मारपीट और अपमान का आरोप लगा है। आरोप है कि ललित ने प्रधान को जूते चाटने तक के लिए कहा, क्योंकि पुरी रेलवे स्टेशन से उन्हें पिक करने के लिए लग्जरी गाड़ी नहीं भेजी गई थी।
घटना का विवरण
पीड़ित अधिकारी बैकुंठ प्रधान, जिनकी उम्र 47 साल है, राजभवन के हाउसहोल्ड सेक्शन में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पत्नी ने बताया कि वे लगभग 20 सालों तक भारतीय वायु सेना में सेवा दे चुके हैं। शिकायत के अनुसार, घटना 7 जुलाई की रात की है। बैकुंठ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की यात्रा की तैयारी की निगरानी के लिए पुरी में तैनात थे। रात पौने 12 बजे, राज्यपाल के पर्सनल कुक ने उन्हें बताया कि गवर्नर के बेटे ललित कुमार उनसे तुरंत मिलना चाहते हैं।
लग्जरी गाड़ी को लेकर विवाद
जब बैकुंठ पहुंचे, तो ललित ने उन्हें डांटना शुरू कर दिया और अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया। बैकुंठ के विरोध करने पर, ललित ने उन्हें थप्पड़ मारा। आरोप है कि ललित कुमार और पांच अन्य लोगों ने उन्हें पुरी के राजभवन परिसर में थप्पड़, मुक्के और लातें मारी। ललित कुमार बैकुंठ से इस बात पर नाराज थे कि उन्होंने पुरी रेलवे स्टेशन पर उन्हें रिसीव करने के लिए दो लग्जरी गाड़ियां नहीं भेजीं। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि मारपीट के दौरान कुमार ने प्रधान से अपने जूते चाटने के लिए कहा।
शिकायत के बाद की स्थिति
10 जुलाई को, बैकुंठ ने इस मामले की लिखित शिकायत राज्यपाल के प्रमुख सचिव को दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जानकारी के अनुसार, बैकुंठ ने वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की, लेकिन उन्हें ही अपना व्यवहार बदलने के लिए कह दिया गया।