हातमा जंगल में मिली युवती की अधजली लाश, पास पड़ा था केक और बैग
मांडर-बुढ़मू थाना क्षेत्र के हातमा जंगल से एक युवती का जलता हुआ शव बरामद किया गया है। जंगल में शव जलता देख कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव में पानी डाल कर उसे बुझाया। युवती के कमर से ऊपर का हिस्सा पूरी तरह जल चुका है। इस वजह से युवती की पहचान नहीं हो सकी है। उसने ब्लू कलर की लेगिंस पहन रखी है। बीच जंगल में जहां से शव बरामद किया गया है, वहां केक का टुकड़ा और बैग बरामद किया गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जले हुए शव के हिसाब से युवती की उम्र का अंदाजा 20-21 साल के बीच लगाया जा रहा है। पुलिस की पड़ताल में जो पता चल सका है कि उसके मुताबिक युवती के कमर से ऊपर का पूरा हिस्सा और चेहरा तक जला गया है। उसने ब्लू रंग की लैगिंग्स और गुलाबी रंग का मोजा पहना हुआ था, जिसके आधार पर पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना आज सुबह लगभग 9 बजे की है।
जिस स्थान से शव बरामद किया गया है, उस स्थान पर रांची के रंगोली स्वीट्स के बर्थडे केक का छोटा- सा टुकड़ा और बैग मिला है। जिससे संभावना जताई जा रही है कि बर्थडे मनाने के बाद हत्या की गई है। साक्ष्य को छिपाने की नियत से शव को जलाने का प्रयास किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही खलारी डीएसपी भोला प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया और बताया कि एफएसएल की टीम और टेक्निकल सेल को लगाया गया है। जल्द की आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।