हजारीबाग : हमलावरों ने दिनदहाड़े जमीन कारोबारी पर बरसायी गोलियां
Oct 29, 2024, 13:04 IST
हजारीबाग के खिरगांव सिरका क्षेत्र में आज दिनदहाड़े हुई एक दुस्साहसिक वारदात में बाइक पर सवार दो हथियारबंद हमलावरों ने जमीन कारोबारी मंजीत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने मंजीत यादव पर बेहद करीब से गोलियों की बौछार की। गंभीर रूप से घायल मंजीत को तुरंत आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। हालांकि हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुयी है और मामले की जांच कर रही है।