हजारीबाग : BCCI टीम ने किया संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण, मिल सकती है मान्यता 

 

हजारीबाग के शहर का ऐतिहासिक वेल्स ग्राउंड, जिसे अब संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम के रूप में विकसित किया जा रहा है, बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त स्टेडियम बनने की दिशा में अग्रसर है।

गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तीन सदस्यीय टीम ने स्टेडियम का गहन निरीक्षण किया। इस टीम में ऑपरेशनल डिप्टी मैनेजर अमित सिद्धेश्वर शामिल थे, जो बीसीसीआई की झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएसी) के माध्यम से पहुंचे थे। उनके साथ झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड (JSE) के प्रतिनिधि राजेश वर्मा और जेएसी के अधिकारी राजू कुमार भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मैदान की स्थिति, चेंजिंग रूम, बाथरूम, खिलाड़ियों के ठहरने की होटल सुविधा और खानपान व्यवस्था का विस्तार से अवलोकन किया। टीम ने कुछ हिस्सों में आवश्यक सुधार की बात कही और बताया कि स्टेडियम को बीसीसीआई की मैच सूची में शामिल करने के लिए आगे भी कई स्तरों पर मूल्यांकन किया जाएगा।

इस मौके पर हजारीबाग क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आशीष चौधरी समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो जल्द ही हजारीबाग में बीसीसीआई के तहत आधिकारिक क्रिकेट मुकाबले आयोजित किए जा सकेंगे।