हजारीबाग डीसी ने शराब दुकान का किया औचक निरीक्षण, एमआरपी से अधिक वसूली पर दी सख्त चेतावनी
हजारीबाग जिले के उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने चौपारण प्रखंड स्थित एक अधिकृत कंपोजिट शराब दुकान का अचानक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस औचक जांच के दौरान उन्होंने दुकान में रखे शराब के स्टॉक का प्रत्यक्ष मिलान किया और बिक्री प्रक्रिया की बारीकी से समीक्षा की।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शराब की बिक्री केवल अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) पर ही की जाए। उन्होंने कहा कि तय दर से अधिक कीमत लेना कानूनन अपराध है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को यह भी आदेश दिया कि दुकानों के बाहर एमआरपी की सूची स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाए, ताकि ग्राहक को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके साथ ही उपायुक्त ने यह भी कहा कि प्रत्येक ग्राहक को बिक्री के बाद बिल प्रदान करना अनिवार्य है, जिससे कीमतों में पारदर्शिता बनी रहे और उपभोक्ताओं के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी की आशंका न रहे।
निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिले के सभी शराब दुकानों की नियमित रूप से जांच की जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि उपभोक्ता हितों की रक्षा हो और किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवैध कार्यवाही पर तुरंत कठोर कार्रवाई हो।