हजारीबाग : गांधी जयंती के अवसर पर केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने समाहरणालय परिसर में चलाया सफाई अभियान 

 

हजारीबाग के समाहरणालय परिसर में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव और राज्य मंत्री दुर्गा दास उइके ने बापू की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर दोनों मंत्रियों ने परिसर में पौधारोपण भी किया, स्वच्छता अभियान के तहत सफाई में हिस्सा लिया और गांधीजी के आदर्शों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हजारीबाग में भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में कई मंत्री और सांसद भी हजारीबाग में कैंप कर रहे हैं, जिसमें जुएल उरांव और दुर्गा दास उइके पिछले दो दिनों से सक्रिय रूप से शामिल हैं।

स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन
महात्मा गांधी के स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के विचारों को आगे बढ़ाते हुए 'स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024' का आयोजन 14 सितंबर से शुरू हुआ था, जो 1 अक्टूबर तक चला। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करना है। केंद्रीय मंत्री उरांव ने इस अभियान के तहत समाहरणालय परिसर में सफाई की और लोगों से स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी गांधी जयंती के दिन इस अभियान के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसमें स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता पर विशेष जोर दिया जाएगा।