मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को हाईकोर्ट से मिली बेल

 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट की एकल पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखते हुए जमानत पर निर्णय सुनाया। इससे पहले पीएमएलए कोर्ट ने पंकज मिश्रा की जमानत याचिका को दो बार खारिज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में अपील की थी।

गौरतलब है कि जुलाई 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान ईडी ने उनके और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों से करीब 11.88 करोड़ रुपये की राशि जब्त की थी। साथ ही साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा सहित 19 स्थानों पर छापेमारी के दौरान 5.34 करोड़ रुपये नकद और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए थे। ईडी की इस कार्रवाई में पांच अवैध स्टोन क्रशर, अवैध रूप से रखी गई पांच बंदूकें और कारतूस भी बरामद किए गए थे।