तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से मिले स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, बोले- झारखंड में लागू होगा हैदराबाद का हेल्थ मॉडल

Jharkhand Desk: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोमवार को हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों राज्यों के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग और निवेश की व्यापक संभावनाओं पर गंभीर चर्चा हुई. मुलाकात के बाद जारी प्रेस नोट में स्वास्थ्य मंत्री ने इसे झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए एक ऐतिहासिक पहल बताया...
 

Jharkhand Desk: झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोमवार को हैदराबाद में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद स्वास्थ्य मंत्री की ओर से जारी प्रेस नोट में इस मुलाकात की जानकारी देते हुए बताया गया कि झारखंड में तेलांगना के स्वास्थ्य मॉडल को धरातल पर उतारा जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त, आधुनिक एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए झारखंड सरकार, अब हैदराबाद की उन्नत स्वास्थ्य मॉडल को झारखंड में लागू करने जा रही है.

डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की दूरदर्शी सोच और मजबूत नेतृत्व के कारण हैदराबाद आज देश का प्रमुख मेडिकल हब बनकर उभरा है, उसी मॉडल को झारखंड में अपनाकर राज्य के मरीजों को उच्चस्तरीय और सुलभ इलाज उनके अपने राज्य में ही उपलब्ध कराया जाएगा.

सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों से जल्द होगा एमओयू: डॉ. इरफान अंसारी

डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि हैदराबाद स्थित AIG हॉस्पिटल सहित कई प्रतिष्ठित सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों के साथ शीघ्र ही एमओयू (MOU) किया जाएगा. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने उम्मीद जताई कि mou के बाद दिल की गंभीर बीमारियों, किडनी रोग, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज की अत्याधुनिक सुविधाएं झारखंड में ही उपलब्ध हो सकेगी, जिससे राज्य के मरीजों को बाहर जाने की मजबूरी समाप्त होगी.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मुलाकात को बताया ऐतिहासिक

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से हुई मुलाकात को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि झारखंड में मेडिको सिटी की स्थापना एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों को आमंत्रित करने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा है कि यदि झारखंड सरकार जमीन, बिजली, पानी एवं सुरक्षा उपलब्ध कराए तो तेलंगाना के प्रमुख मेडिकल समूह झारखंड में निवेश के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि उनकी यात्रा से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विजन को गति मिल रही है. हेमंत सोरेन के निर्देश पर ही मेडिको सिटी एवं झारखंड भवन (हैदराबाद) के लिए जमीन चिन्हित की गई है, जिसे मार्च माह में उपलब्ध करा दिया जाएगा. तेलंगाना सरकार ने झारखंड भवन के लिए भी भूमि उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान कर दी है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि हैदराबाद में इलाज करा रहे झारखंड के मरीजों के दर्द से उनके मन में संकल्प उपजा कि आज भी गंभीर बीमारी से पीड़ित झारखंड के मरीजों को इलाज के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है. सरकार द्वारा 15–15 लाख रुपये तक की सहायता दिए जाने के बावजूद कई बार अनमोल जीवन हम नहीं बच पाते, यह अत्यंत पीड़ादायक है.

उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी मजबूत बनाई जाए कि अब झारखंड के मरीजों को बाहर न जाना पड़े बल्कि भविष्य में दूसरे राज्यों के मरीज झारखंड इलाज कराने आएं.

मेडिको सिटी से बदलेगा झारखंड का स्वास्थ्य भविष्य

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि रांची में प्रस्तावित मेडिको सिटी में हर प्रकार के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, मेडिकल शिक्षा, अनुसंधान एवं आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी. यह योजना झारखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाएगी. इरफान अंसारी ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी झारखंड में हो रहे स्वास्थ्य सुधारों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी प्रशंसा की.

डॉ. अंसारी ने हैदराबाद में कहा कि उन्होंने तेलांगना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को झारखंड आने एवं प्रस्तावित मेडिको सिटी स्थल का निरीक्षण करने का आमंत्रण दिया है, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार भी कर लिया है.

झारखंड बनेगा बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा का नया केंद्र

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड सरकार दिन रात प्रयास कर झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत कर रही है और आने वाले समय में झारखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा.