राजधानी समेत राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ जैसे हालात

 

मौसम विभाग ने राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके मद्देनजर, आपदा प्रबंधन विभाग ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को अलर्ट पर रखा है।

रांची में जलजमाव के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक पानी भर गया है। गलियों में पानी के तेज बहाव के चलते आम नागरिकों और छात्रों को आने-जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है और जाम की स्थिति बन गई है।

तस्वीरों में देखिये हालात :