झारखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, छठ पूजा पर छाए रहेंगे घनघोर बादल

Jharkhand Desk: भारत में छठ पूजा को आस्था का महापर्व कहा जाता है। यह पर्व सूर्य देव और छठी मैया की आराधना का प्रतीक है. रांची मौसम विभाग के अनुसार आज संथाल परगना के जिलों को छोड़कर अन्य जिलो जैसे गुमला, सिमडेगा, पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा में दिन भर आंशिक बादल छाए रहेंगे. वहीं, कुछ जिलों में बूंदबंदी भी हो सकती है. इसके अलावा अन्य जिलों की बात की जाए, तो दिन भर मौसम शुष्क रहेगा.
 

Jharkhand Desk: भारत में छठ पूजा को आस्था का महापर्व कहा जाता है। यह पर्व सूर्य देव और छठी मैया की आराधना का प्रतीक है. उत्तर भारत के बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में यह पर्व विशेष रूप से मनाया जाता है. छठ पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह प्रकृति, शुद्धता और आत्मसंयम का भी अद्भुत उदाहरण है. एक तरफ जहाँ बिहार में मौसम काफी गर्म है तो वहीं दूसरी तरफ झारखंड में पिछले कुछ दिनों से बादल छाए हुए है.

ऐसे में रांची मौसम केंद्र के मुताबिक आज कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. कहीं-कहीं तो आंशिक बादल छाए रहेंगे तो कहीं पर गरज व वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में घाट पर जानें से पहले एक बार मौसम का अपडेट जरूर देख लें.

जानें आज संध्या अर्घ्य पर कैसा रहेगा मौसम
रांची मौसम विभाग के अनुसार आज संथाल परगना के जिलों को छोड़कर अन्य जिलो जैसे गुमला, सिमडेगा, पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा में दिन भर आंशिक बादल छाए रहेंगे. वहीं, कुछ जिलों में बूंदबंदी भी हो सकती है. इसके अलावा अन्य जिलों की बात की जाए, तो दिन भर मौसम शुष्क रहेगा.

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI आंकड़ा आज सोमवार का है 

6 डिग्री तक घटेगा तापमान
रांची मौसम केंद्र के मुताबिक 29 अक्टूबर से एकाएक ठंड का अटैक पड़ेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक साथ गिरावट देखने को मिल सकती है. अभी तक जहां अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री तक जा रहा है. यह आपको 28 डिग्री के आसपास देखने को मिलेगा व न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री तक पहुंच जाएगा, जो अभी 23 डिग्री के आसपास है.

लातेहार में बारिश से बढ़ी ठंड
वहीं, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक वर्षा 5.5 मिमी बारिश लातेहार में दर्ज की गई. यहां पर गर्जन भी देखी गई. जिस वजह से लोग काफी सतर्क हो गए हैं. वहीं, आज भी यहां पर बारिश होने की प्रबल संभावना है. आज सबसे कम तापमान लातेहार में 19.2 डिग्री दर्ज किया गया है.