समन अवहेलना मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट में सुनवाई, पांचवी बार भी पेश नहीं हुये हेमंत
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ दर्ज समन अवहेलना मामले में आज एमपी/एमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई हुयी। ऐसे में आज, पांचवी बार भी हेमंत सोरेन अदालत में पेश नहीं हुये। ईडी ने कोर्ट में हेमंत के प्रोडक्शन के लिए आवेदन दिया है। बताते चलें कि रांची सीजेएम कोर्ट ने IPC की धारा 174 के तहत संज्ञान लेते हुए उपस्तिथि के लिए हेमंत सोरेन को समन जारी किया था. लेकिन वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए।
गौरतलब है कि 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने हेमंत सोरेन को 10 समन जारी किया था. 8वें समन पर 20 जनवरी को और 10 वें समन पर 31 जनवरी को ईडी के समक्ष हेमंत सोरेन उपस्थित हुए थे। ईडी द्वारा भेजे गये बाकी 8 समन पर हेमंत ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे। इसे लेकर ईडी ने हेमंत सोरेन के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में शिकीयत दर्ज कराया था। 28 मई को सीजेएम कोर्ट से एमपी-एमएलए कोर्ट में मामला को स्थांतरित किया गया।