महाकुंभ भगदड़ पर हेमंत सोरेन ने व्यक्त की संवेदना, केंद्र से की जांच की मांग

 

प्रयागराज महाकुंभ के मौनी अमावस्या स्नान के दौरान हुई भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की जान चली गई, जिस पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस दुखद घटना पर शोक जताते हुए केंद्र सरकार से इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार को इस घटना की विस्तृत जांच करानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो। साथ ही, उन्होंने महाकुंभ जैसे विशाल आयोजनों में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।

हेमंत सोरेन ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से सीख लेकर हमें आगे की तैयारियों को मजबूत करना होगा ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा किसी भी हाल में प्रभावित न हो।