शपथ ग्रहण समारोह के लिए हेमंत सोरेन ने महागठबंधन के शीर्ष नेताओं को दिया न्योता
झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने दिल्ली में शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर 28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह का न्योता दिया। सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। उन्होंने इन नेताओं को झारखंड में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया। साथ ही नयी सरकार के मंत्रिमंडल गठन पर गठबंधन के नेताओं से विचार-विमर्श भी किया।
केजरीवाल को दिया निमंत्रण
इसके बाद हेमंत और कल्पना सोरेन दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचे। उन्होंने अरविंद और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को शपथ ग्रहण में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस दौरान केजरीवाल दंपत्ति ने सोरेन को झारखंड में चौथी बार सत्ता संभालने के लिए अग्रिम बधाई दी।
गृह मंत्री अमित शाह से भी की मुलाकात
हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित करेंगे।
गौरतलब है कि झारखंड में इंडिया गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है, जिसमें गठबंधन के 56 विधायक निर्वाचित हुए हैं। इस ऐतिहासिक अवसर को भव्य बनाने के लिए रांची प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता जैसे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, लालू यादव, एमके स्टालिन, और उद्धव ठाकरे के शामिल होने की संभावना है। साथ ही, कई गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस समारोह में शिरकत कर सकते हैं।