जेल में शराब एवं जीएसटी घोटाला के आरोपी की डांस पार्टी मामले में Highcourt सख्त, जताई नाराजगी...
Jharkhand Desk: इस मामले पर कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था, जो रांची के समाचार पत्र में छपी खबर के आधार पर किया गया. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर 6 जनवरी 2026 तक का समय दे दिया. हाईकोर्ट ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि यह घटनाएं बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और राज्य पुलिस प्रशासन के लिए शर्मनाक हैं...
Dec 23, 2025, 13:30 IST
Jharkhand Desk: झारखंड हाईकोर्ट ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में शराब और जीएसटी घोटाले के आरोपी की डांस पार्टी और कैदियों की आपराधिक गतिविधियों से जुड़े मामले की सुनवाई की. इस मामले पर कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था, जो रांची के समाचार पत्र में छपी खबर के आधार पर किया गया. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर 6 जनवरी 2026 तक का समय दे दिया. हाईकोर्ट ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि यह घटनाएं बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और राज्य पुलिस प्रशासन के लिए शर्मनाक हैं.
सरकार ने कोर्ट को बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद जेल के आईजी के निर्देश पर जिला अधिकारी और जमादार को निलंबित कर दिया गया है. कोर्ट ने मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए अगली तारीख 6 जनवरी 2026 तय की.