प्रोटोकॉल की परवाह ना करते हुए अचानक गाड़ी रुकवाई और लोगों के बीच पहुंच गईं, राष्ट्रपति को अपने बीच देख जनता का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंचा...

Saraikela: अचानक राष्ट्रपति को अपने बीच देख जनता का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया. बैरिकेडिंग के बाहर खड़े लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारों से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया...
 
Saraikela: झारखंड दौरे पर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लिया. प्रोटोकॉल छोड़ वह बीच सड़क पर लोगों से मिलने पहुंचीं. जिससे लोगों में काफी खुशी देखने को मिली.
दरअसल, झारखंड दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए सरायकेला पहुंची थीं. दीक्षांत समारोह के बाद वह वापस लौट रहीं थीं. जहां रास्ते में राष्ट्रपति की एक झलक पाने के लिए स्थानीय जनता सुरक्षा घेरों के बावजूद घंटों से बैरिकेडिंग के पीछे खड़ी थी. जब राष्ट्रपति का काफिला सरायकेला के आकाशवाणी चौक के पास पहुंचा. तो जनसैलाब का उत्साह देख राष्ट्रपति स्वयं को रोक न सकीं.
प्रोटोकॉल की परवाह ना करते हुए उन्होंने अचानक अपनी गाड़ी रुकवाई और नीचे उतरकर लोगों के बीच पहुंच गईं. अचानक राष्ट्रपति को अपने बीच देख जनता का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया. बैरिकेडिंग के बाहर खड़े लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारों से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया.
राष्ट्रपति ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और लोगों से आत्मीयता से मिलीं. इसके बाद खरकाई पुल की ओर जाने वाले मार्ग पर भी उन्होंने लोगों का अभिवादन किया. सुरक्षाकर्मियों के लिए यह स्थिति चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन राष्ट्रपति के इस जनता प्रेम ने सरायकेला और जमशेदपुर के लोगों के लिए इस दिन को ऐतिहासिक बना दिया.