झारखंड में आज हो सकते हैं अहम फैसले, कैबिनेट की बैठक में हेमंत सरकार पेश करेगी यह ACT
Jharkhand Desk: कैबिनेट द्वारा पेसा नियमावली को मंजूरी मिलने के बाद अनुसूचित क्षेत्रों में ग्रामसभा को अधिक अधिकार और सहभागिता मिल सकेगी. इससे आदिवासी स्वशासन को मजबूत आधार मिलेगा और ग्राम स्तर पर स्थानीय निर्णय लेने की प्रक्रिया और प्रभावशाली बनेगी...
Dec 8, 2025, 13:07 IST
Jharkhand Desk: हेमंत सोरेन सरकार सोहराय पर्व पर आदिवासी समुदाय को एक और बड़ी सौगात दे सकती है. सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस पर्व पर दो दिन का अवकाश देने पर फैसला संभावित है. इससे पहले राज्य सरकार ने सरहुल और करम जैसे प्रमुख जनजातीय त्योहारों पर दो-दिवसीय अवकाश की घोषणा की थी.
आज की बैठक में सोहराय अवकाश प्रस्ताव के अलावा पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम, 1996 यानी पेसा एक्ट से जुड़ी नियमावली भी कैबिनेट में प्रस्तुत की जाएगी. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है. सोहराय झारखंड के आदिवासी समाज का एक प्रमुख त्योहार है. सरकार की योजना के अनुसार दो-दिवसीय अवकाश मिलने पर आदिवासी त्योहारों के सम्मान को बढ़ावा मिलेगा.
कैबिनेट द्वारा पेसा नियमावली को मंजूरी मिलने के बाद अनुसूचित क्षेत्रों में ग्रामसभा को अधिक अधिकार और सहभागिता मिल सकेगी. इससे आदिवासी स्वशासन को मजबूत आधार मिलेगा और ग्राम स्तर पर स्थानीय निर्णय लेने की प्रक्रिया और प्रभावशाली बनेगी.