घाटशिला उपचुनाव में भाजपा हर हाल में चुनाव हारेगी और महागठबंधन की जीत होगी- RJD

Jharkhand Desk: पार्टी के प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा नेताओं को पता है कि झारखंड में जितने दिनों की भाजपा की सरकार रही जनहित और राज्यहित में एक भी काम नहीं किया। केवल जनता को दिगभ्रमित करने झूठे वादे और झूठे सपने दिखाने का काम किया है। इसलिए घाटशिला उपचुनाव में भाजपा हर हाल में चुनाव हारेगी और वहां महागठबंधन का जीत होगी.
 

Jharkhand Desk: झारखंड के घाटशिला उपचुनाव को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी भी चरम पर पहुंच गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ही दलों ने इस उपचुनाव को प्रतिष्ठा की लड़ाई बना लिया है और अपने-अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने की तैयारी पूरी कर ली है. यहां 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी घाटशिला के उप चुनाव में हार के डर से 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इससे स्पष्ट है कि भाजपा को हार का डर सताने लगा है. इसलिए भाजपा हैरान और परेशान है.

पार्टी के प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा नेताओं को पता है कि झारखंड में जितने दिनों की भाजपा की सरकार रही जनहित और राज्यहित में एक भी काम नहीं किया। केवल जनता को दिगभ्रमित करने झूठे वादे और झूठे सपने दिखाने का काम किया है। इसलिए घाटशिला उपचुनाव में भाजपा हर हाल में चुनाव हारेगी और वहां महागठबंधन का जीत होगी.

डॉ मनोज ने कहा कि भाजपा लाख कोशिश कर ले 40 स्टार प्रचारक के साथ पूरी ताकत लगा ले लेकिन भाजपा घाटशिला में जीत नहीं पाएगी. डॉ कुमार ने कहा कि आम जनता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के किए गए जनहित में कार्यों के आधार पर घाटशिला उपचुनाव में मतदान करेगी.