नए साल में अगर नशे में गाड़ी चलाया तो पैदल ही जाना होगा घर, साथ ही रांची में 110 टन चिकन और 15 हजार किलो मटन बिकेंगे
Jharkhand Desk: नव वर्ष 2026 के स्वागत और 31 दिसंबर 2025 को वर्षात के अवसर पर शांति, सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गई है. हर वर्ष की भांति इस बार भी रांची के विभिन्न डैम, नदी, जलाशय, जलप्रपात दशम फॉल, जोन्हा फॉल, हुंडरू फॉल जैसे पर्यटक स्थलों पर पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने की संभावना है.
रांची में 15 हजार किलो मटन और 110 टन चिकन बिकेंगे
दूसरी तरफ रांची में नए साल के जश्न के दौरान 15 हजार किलो मटन और 110 टन चिकन बिकने का अनुमान है. मटन-चिकन से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि नए साल पर बिक्री पांच गुना तक बढ़ जाती है. इसके अलावा दूध, दही, पनीर और खोवा की मांग में भी 30 से 40 प्रतिशत वृद्धि की संभावना है. व्यापारियों का कहना गै कि 30 दिसंबर से बाजार में मांग बढ़ गई है, जो 5 जनवरी तक बने रहने की संभावना है. पिकनिक के दौरान बिना लाइफ जैकेट के बोटिंग, तैराकी या जलक्रीड़ा और रेस ड्राइविंग जैसी गतिविधियों से दुर्घटना की आशंका रहती है. साथ ही असामाजिक तत्वों की ओर से मौके का फायदा उठाने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की सघन जांच की जाएगी. ऐसे वाहनों को जब्त कर चालक को पैदल जाने दिया जाएगा एवं नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. जबकि रेस ड्राइविंग करने वालों के वाहन जब्त किए जाएंगे और पैदल जाने दिया जाएगा. महिलाओं-युवतियों से छेड़छाड़ करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी एवं पकड़े जाने पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जलाशयों में बोटिंग केवल लाइफ जैकेट पहनने वालों को ही अनुमति होगी. बिना लाइफ जैकेट के तैराकी-जलक्रीड़ा पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी. जलप्रपात के गिरने वाले स्थान के आसपास लोगों को जाने से रोका जाएगा, ताकि फिसलन से होने वाली दुर्घटना रोकी जा सके. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बुंडू की ओर से दशम फॉल में स्थानीय गोताखोरों की व्यवस्था और खतरनाक स्थलों को चिह्नित कर निषेध व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. जबकि सदर अनुमंडल के सभी पुलिस उपाधीक्षक विभिन्न जलाशयों, डैम और तालाबों में गोताखोरों की तैनाती एवं खतरनाक स्थलों पर निषेध व्यवस्था करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के पिकनिक स्थलों पर समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.