चुनावी माहौल के बीच जमशेदपुर के तीन बड़े कारोबारियों पर इनकम टैक्स का शिकंजा

 

झारखंड में विधानसभा चुनाव के नामांकन के दौरान जमशेदपुर के तीन बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। इस कार्रवाई में उद्योगपति दीपक भलोटिया, संजय पलसानिया और राजू भलोटिया के आवासों को शामिल किया गया है। अधिकारियों ने राजू भलोटिया के सोनारी स्थित आशियाना आवास, संजय पलसानिया के बिरसानगर जोन नंबर तीन और दीपक भलोटिया के जुगसलाई आवास सहित अन्य कई जगहों पर एक साथ छापे मारे।

इनकम टैक्स की टीम कल यानी 25 अक्टूबर की सुबह 6 बजे पहुंची। बताते चलें कि जांच के दौरान आवासों के अंदर किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं दी गयी। अधिकारियों ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खंगाला।