जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हर सरकार का कर्तव्य है, लेकिन केजरीवाल की भाषा ऐसी है जैसे वह ‘खैरात’ बांट रहे हो : वीरेन्द्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज अरविंद केजरीवाल के 'फ्री की रेवड़ी' अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश के उन राज्यों में जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जा रहा है। वह अपने आप में समाज को आगे बढ़ाने में अनूठा योगदान है, लेकिन दिल्ली एक ऐसा राज्य है जहां एक भ्रष्टाचारी सरकार है जिसने अपने राजनीतिक द्वेष के कारण दिल्ली में केन्द्र सरकार की कई योजनाओं को लागू नहीं होने दिया है।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आयुष्मान योजना हो, विश्वकर्मा योजना हो, उज्जवला योजना हो या फिर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की बात करते हैं, हर योजना से पूरे देश के लोगों को लाभ मिला है, लेकिन दिल्ली का दुर्भाग्य है कि यहां ये योजनाएं एक भ्रष्टाचारी सरकार ने लागू नहीं होने दी है। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हर सरकार का कर्तव्य है लेकिन केजरीवाल की भाषा ऐसी है जैसे वह ‘खैरात’ बांट रहे हो।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में मुफ्त बिजली देने की बात करने वाले केजरीवाल बिजली सब्सिडी का लाभ सभी को क्यों नहीं देते। वे दिल्लीवालों को क्यों नहीं बताते कि दिल्ली में बिजली के बढ़े हुए दाम क्यों आते हैं। इंडस्ट्रियलिस्ट को 18 रूपये यूनिट से बिजली खरीदनी पड़ती है। इतना ही नहीं, सरचार्जेज के नाम पर दिल्लीवालों को लूटने का काम केजरीवाल सरकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि यही हाल पानी को लेकर भी है। केजरीवाल सरकार ने पीने का साफ पानी तक दिल्लीवालों को नहीं दिया है क्योंकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में पिछले गत सालों में 21000 लोगों की मौत सिर्फ गंदा पानी पीने से हुई है। 73000 करोड़ रुपये का जलबोर्ड में घोटाला केजरीवाल सरकार के कुशासन का परिणाम है। भाजपा की सरकार आते ही जलबोर्ड का पुर्न गठन करके सभी घरों में नल से जल देने का काम करेंगे। जेल के अंदर जब केजरीवाल थे तो उन्होंने कहा कि पानी के बिल गलत आ रहे है, अगर ऐसा है तो उनके मंत्री क्या कर रहे थे। जलबोर्ड उनका सरकार उनकी तो बिल गलत कैसे आ गए।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि स्कूल के कमरे निर्माण में घोटाला करके 1.5 लाख बच्चों को 9वीं और 11वीं में फेल करके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम केजरीवाल सरकार ने किया है। सरकारी स्कूलों में विज्ञान और कॉमर्स की पढ़ाई 10वीं क्लास के बाद नहीं होती। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की बात करने वाले केजरीवाल बताएं कि आखिर वह क्या मुफ्त दे रहे हैं। अस्पतालों में जांच की तारीख दो तीन साल के बाद की मिल रही है। सरकारी अस्पतालों में नकली दवाईयां जिनकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी है, वह बांटी जा रही है।
सचदेवा ने कहा कि बसो में मुफ्त सेवा देने की बात करने वाली केजरीवाल-मार्लेना सरकार आधा सच बोलती है। दिल्ली में डीटीसी की बसें अब बची ही नही है जिसमें सफर किया जा सके क्योंकि पिछले 10 सालों में केजरीवाल सरकार ने एक भी नई बस नहीं खरीदी। उन्होंने कहा कि आज डी.टी.सी. की कर्मी हड़ताल पर बैठे हैं उस पर क्यों नहीं जवाब देते। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर दिल्लीवासियों का अधिकार है और इस अधिकार को हम सरकार में आते ही दिलवाकर रहेंगे। भाजपा सत्ता मेः आयेगी तो हम केन्द्र सरकार की सभी योजनाएं दिल्ली में लागू करेंगे और दिल्ली में समाज कल्याण योजनाओं का दायरा बढ़ायेंगे।