धनबाद में चुनाव ड्यूटी पर आए आईटीबीपी जवान ने की आत्महत्या, सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली 

 

सिक्किम से विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए धनबाद पहुंचे आईटीबीपी के जवान संदीप कुमार सिंह (29) ने बलियापुर स्थित बीबीएम कॉलेज परिसर में बने अस्थायी कैम्प में आत्महत्या कर ली। मृतक जवान की पहचान उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के निवासी संदीप कुमार सिंह के रूप में हुई है।

मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे बीबीएम कॉलेज परिसर में बने अस्थायी कैम्प से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जांच के बाद पता चला कि गोली की आवाज संदीप के कमरे से आई थी, जहां वह अकेला था। गोली की आवाज सुनकर साथियों ने दौड़कर कमरे का दरवाजा खोला और संदीप को खून से सना हुआ फर्श पर पड़ा पाया। घायल जवान को तुरंत बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद के एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

घटना की पुष्टि करते हुए धनबाद के सिटी एसपी अजित कुमार ने बताया कि आईटीबीपी के जवान संदीप कुमार सिंह ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।