जमशेदपुर में खड़ी कार में अचानक लगी आग, कुछ ही मिनटों में गाड़ी जलकर राख

Jharkhand Desk: जमशेदपुर के न्यू बारिडीह में देर रात एक भयावह हादसे ने इलाके के लोगों को दहशत में डाल दिया. सिद्धगोड़ा थाना क्षेत्र की इंद्रावती रोड पर घर के बाहर खड़ी एक कार में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर राख हो गई...

 

Jharkhand Desk: जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र स्थित बुद्धराम बस्ती में रविवार देर रात एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने विकराल हो गया और कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर राख हो गई.

स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. लाखों की नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.