जमशेदपुर : रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी की पत्नी की गोली मार कर हत्या 

 

जमेशदपुर के कांदरबेड़ा में सोनारी के रहने वाले कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है। रवि का प्लाई का कारोबार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्रवाल दंपत्ति हाइवे से शहर लौट रहे थे। इस बीच कांदरबेड़ा मोड़ के पास कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोकी। जैसे ही अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल निकाली, तो ज्योति ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद अपराधियों ने ज्योति के सिर पर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। 

गोली लगने के बाद कारोबारी रवि अग्रवाल तत्काल पत्नी ज्योति को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने ज्योति को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। रवि अग्रवाल की पत्नी के पिता जुगसलाई में रहते हैं। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद जमशेदपुर के चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, अध्यक्ष विजय आनंद मूनका मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर विरोध जताया और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।