जमशेदपुर : बिना लाइसेंस बंदूक मरम्मत की दुकान का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में एयर गन जब्त

 

जमशेदपुर के साकची बाजार में बिना लाइसेंस बंदूक मरम्मत और एयर गन की अवैध दुकान चलाने का मामला सामने आया है। धालभूम की एसडीओ शताब्दी मजुमदार और दंडाधिकारी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में इसका खुलासा हुआ।

जांच के दौरान दुकान संचालक से पूछताछ की गई और दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें लाइसेंस न होने की पुष्टि हुई। छापेमारी के दौरान कई एयर राइफल, एयर गन और गोलियां जब्त की गईं। फिलहाल, मामले की गहराई से जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

खबर अपडेट जारी है....