जमशेदपुर : टाटा स्टील ने इस्पात प्लांट में विस्फोट, आग और गैस रिसाव की ख़बरों का किया खंडन
Sep 21, 2024, 16:53 IST

शुक्रवार शाम टाटा स्टील प्लांट में अचानक हुए ब्लैकआउट और तेज रौशनी के वीडियो वायरल होने के बाद शहर में अफवाहें फैल गईं कि संयंत्र में विस्फोट, आग और गैस रिसाव हुआ है। इस घटना से लोग दहशत में आ गए, और शहर के टीएमएच और टाटा मोटर्स अस्पताल समेत कई अस्पतालों की बिजली चले जाने से स्थिति और गंभीर हो गई। हालांकि, वैकल्पिक बिजली व्यवस्था तुरंत की गई।
टाटा स्टील की कॉरपोरेट कम्युनिकेशन टीम ने तुरंत स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि बिजली गुल होने के बाद कुछ समय में बहाल कर दी जाएगी। फिर भी, सोशल मीडिया और अन्य मीडिया माध्यमों में संयंत्र में विस्फोट और गैस रिसाव की अफवाहें तेजी से फैलती रहीं।