जामताड़ा : वोटिंग से पहले ही डल गया मतदाता का वोट, जांच जारी 

 

जामताड़ा के मतदान केंद्र संख्या 236 पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक मतदाता, अभय बरनवाल, को मतदान करने से रोक दिया गया। उन्हें बताया गया कि उनका वोट वॉलेट पेपर के माध्यम से पहले ही डाला जा चुका है। यह सुनकर अभय हैरान रह गए और मतदान केंद्र से बाहर निकल गए, लेकिन यह सवाल उनके मन में बना रहा कि उनका वोट पहले ही कैसे पड़ गया।

वोटर का सवाल: "मैंने वोट डाला ही नहीं, फिर कैसे हुआ मतदान?"
अभय बरनवाल, जो पेशे से जेरॉक्स की दुकान चलाते हैं, ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा, "वॉलेट मतदान की प्रक्रिया सरकारी कर्मचारियों के लिए होती है, न कि आम नागरिकों के लिए। मैंने मतदान किया ही नहीं, फिर मेरा वोट कैसे डाला जा सकता है?" अभय ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि उन्हें उनका मतदान का अधिकार सुनिश्चित कराया जाए।

प्रशासन ने दी प्रतिक्रिया
घटना की जानकारी मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने अभय को थोड़ा इंतजार करने को कहा है ताकि जांच पूरी होने के बाद उन्हें मतदान का अवसर दिया जा सके। प्रशासन इस बात की पड़ताल कर रहा है कि यह गलती कैसे हुई और इसके पीछे कौन जिम्मेदार है।